Sensex Open Today 12 Jan 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 41.06 प्वाइंट की नरमी के साथ 49,228.26 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 10.95 प्वाइंट की नरमी के साथ 14,473.80 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: पांच साल के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों को हुआ जोरदार मुनाफा
बीते सत्र में 486.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 486.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,269.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 137.50 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,484.75 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 49,303.79 और निफ्टी ने 14,498.20 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, जुबलिएंट फूड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, यूपीएल, मारूति सुजूकी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, एचसीएल टेक, इंफो एज और एचडीएफसी में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर गेल, जिंदल स्टील, सेल, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, नाल्को, अशोक लीलेंड, हिंडाल्को, बाटा इंडिया, अंबुजा सीमेंट्स, अडानी इंटरप्राइजेज, टोरेंट फार्मा और यूनाइटेड ब्रेवरीज में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Union Budget: आजाद भारत में पहली बार पूरी तरह पेपरलेस होगा आगामी बजट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)