Sensex Open Today 12 Feb: शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 370 प्वाइंट से ज्यादा उछला

Sensex Open Today 12 Feb 2020: BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में पिछले सत्र के मुकाबले 114.71 अंकों की बढ़त के साथ 41,330.85 पर खुला.

Sensex Open Today 12 Feb 2020: BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में पिछले सत्र के मुकाबले 114.71 अंकों की बढ़त के साथ 41,330.85 पर खुला.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex Open Today 12 Feb: शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 370 प्वाइंट से ज्यादा उछला

Sensex Open Today 12 Feb 2020( Photo Credit : IANS)

Sensex Open Today 12 Feb 2020: विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. आज यानि बुधवार (12 फरवरी 2020) को आरंभिक घंटे के कारोबार के दौरान BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 370 अंकों से ज्यादा उछल गया और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 100 प्वाइंट से ज्यादा की मजबूती के साथ 12,200 के ऊपर बना हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 12 Feb: रुपये में हल्की बढ़त के साथ कारोबार, 5 पैसे बढ़कर खुला भाव

सुबह 9.56 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 363.85 अंकों यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 41,579.99 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 99.60 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 12,207.50 पर बना हुआ था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव बीतते ही महंगाई का तड़का, गैर सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 149 रुपये हुआ महंगा

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में पिछले सत्र के मुकाबले 114.71 अंकों की बढ़त के साथ 41,330.85 पर खुला और कारोबार 41,593.16 तक चढ़ा. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 43.10 अंकों की तेजी के साथ 12,151 पर खुलने के बाद 12,211.80 तक उछला. विदेशी बाजारों में आई तेजी से भारतीय बाजार में कारोबारी रुझान मजबूत बना हुआ था.

यह भी पढ़ें: जेम्स ज्वैलरी (Gems Jewellery) एक्सपोर्ट में आई गिरावट, जानिए क्या रही बड़ी वजह

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार (12 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में HUL, नेस्ले, HDFC, कोटक महिंद्रा, ब्रिटानिया, विप्रो, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, NTPC, वेदांता, रिलायंस, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और SBI में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में यस बैंक, गेल, भारती इंफ्राटेल, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स, आईओसी और सन फार्मा में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. (इनपुट आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर आज कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल, जानिए एक्सपर्ट का नजरिया

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

nifty sensex Share Market News Indian share market Free Share Trading Calls Live Sensex Stock Price Market Today
      
Advertisment