logo-image

Sensex Open Today 11 Aug 2021: शेयर बाजार में मजबूती, लगातार तीसरे दिन बढ़कर खुला सेंसेक्स

Sensex Open Today 11 Aug 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 175.99 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,730.65 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 11 Aug 2021, 09:26 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 175.99 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,730.65 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 47.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,327.30 के स्तर पर खुला 

मुंबई:

Sensex Open Today 11 Aug 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 175.99 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,730.65 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 47.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,327.30 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 100 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 40 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: अब मौजूदा स्तरों पर सोने-चांदी में क्या करना चाहिए, जानिए आज की टॉप ट्रेडिंग कॉल

बीते सत्र में 151.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 151.81 प्वाइंट की तेजी के साथ 54,554.66 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,280.10 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 58.46 प्वाइंट की बढ़त के साथ 54,461.31 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 16.55 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,274.80 के स्तर पर खुला था.  

सोमवार को 125.13 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स 
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 125.13 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,402.85 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 20.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,258.25 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 107.99 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,385.71 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 43.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,281.35 के स्तर पर खुला था.  

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने हैरियर, सफारी के एक्सटीए प्लस वैरिएंट लॉन्च 

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 215.31 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 215.31 प्वाइंट की गिरावट के साथ 54,277.72 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 56.40 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 16,238.20 के स्तर पर बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 0.67 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 54,492.17 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 9.8 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,304.40 के स्तर पर खुला था.