logo-image

Sensex Open Today 10 May 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 290 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स

Sensex Open Today 10 May 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 289.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,496.05 स्तर पर खुला है.

Updated on: 10 May 2021, 09:27 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 289.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,496.05 स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 105.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,928.25 के स्तर पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 10 May 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 289.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,496.05 स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 105.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,928.25 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स (Latest Equity News) में  300 प्वाइंट और निफ्टी (Latest Stock Market News) में 100 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को झटका, मई में पांचवी बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें नई रेट लिस्ट

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 256.71 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 256.71 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,206.47 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 98.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,823.15 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 219.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,169.14 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 92.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,816.85 के स्तर पर खुला था.

गुरुवार को 272.21 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 272.21 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,949.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 106.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,724.80 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 200.23 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,877.78 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 50.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,668.35 के स्तर पर खुला था. बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 424.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,677.55 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 121.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,617.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में एनएमडीसी, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, सेल, हिंडाल्को, भेल, आईओसी, नाल्को, वेदांता, गेल, कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज लैब्स, अपोलो टायर्स, ओएनजीसी, एचपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूपीएल में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. दूसरी ओर चोला इन्वेस्टमेंट, नवीन फ्लूरीन, वोडाफोन आइडिया, पीएनबी, डाबर इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और बंधन बैंक में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी के फंडामेंटल मजबूत, जारी रह सकती है तेजी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)