logo-image

Sensex Open Today: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, निफ्टी 15,150 के पार

Sensex Open Today 10 Feb 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 26.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,355.89 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 10 Feb 2021, 09:22 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 26.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,355.89 के स्तर पर खुला  
  • निफ्टी (Nifty) 9.75 प्वाइंट की बढ़त के साथ 15,119.05 के भाव पर खुला  

मुंबई:

Sensex Open Today 10 Feb 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 26.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,355.89 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 9.75 प्वाइंट की बढ़त के साथ 15,119.05 के भाव पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट की तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी 50 प्वाइंट से ज्यादा की मजबूती दर्ज की जा रही है. मंगलवार (9 फरवरी 2021) को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Latest Stock Market News) ने 51,835.86 और निफ्टी ने 15,257.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.  

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस सेक्टर के लिए कितने फायदेमंद है बजट के प्रावधान, जानिए यहां

बीते सत्र में 19.69 प्वाइंट की नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 19.69 प्वाइंट की नरमी के साथ 51,329.08 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 6.50 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,109.30 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 135.46 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,484.23 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,164.15 के भाव पर खुला था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में मैक्स फाइनेंशियल, सन टीवी नेटवर्क, अंबुजा सीमेंट्स, जिंदल स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बर्जर पेंट्स, टाटा स्टील, जिंदल स्टील, एसीसी, पीरामल इंटरप्राइजेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एलएंडटी फाइनेंस, ग्रासिम, डीएलएफ, वेदांता, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, मुथूट फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, ल्युपिन, सिप्ला, श्री सीमेंट्स, बजाज फाइनेंस, नाल्को, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, अमारा राजा बैट्री, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और बायोकॉन में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में खरीदारी करें या बिकवाली, जानिए आज की बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

वहीं दूसरी ओर महानगर गैस, अडानी पोर्ट्स, इंडस टावर्स, वोल्टास, डॉ लाल पैथ लैब्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, टेक महिंद्रा, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, टोरेंट फार्मा, बाटा इंडिया, भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोल इंडिया, एस्कॉर्ट्स, कोलगेट और टीवीएस मोटर में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)