Sensex Open Today 10 Aug 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 58.46 प्वाइंट की बढ़त के साथ 54,461.31 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 16.55 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,274.80 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 150 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 30 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आई भारी गिरावट के बाद अब क्या करें निवेशक, जानिए यहां
सोमवार को 125.13 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 125.13 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,402.85 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 20.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,258.25 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 107.99 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,385.71 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 43.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,281.35 के स्तर पर खुला था.
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 215.31 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 215.31 प्वाइंट की गिरावट के साथ 54,277.72 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 56.40 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 16,238.20 के स्तर पर बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 0.67 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 54,492.17 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 9.8 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,304.40 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: इस सप्ताह जारी रहेगी IPO की उछाल, 4 कंपनियों का लक्ष्य 14 हजार करोड़ जुटाना
क्या कहते हैं जानकार
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में निफ्टी फ्यूचर्स में 16,000 के लक्ष्य के लिए 16,350 के स्तर पर बिकवाली की जा सकती है. निफ्टी के इस सौदे के लिए 16,510 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर बैंक निफ्टी में 36,250 के स्तर पर बिकवाली करके 35,900 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. बैंक निफ्टी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 36,460 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 58.46 प्वाइंट की बढ़त के साथ 54,461.31 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 16.55 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,274.80 के स्तर पर खुला