/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/01/share-market5-63.jpg)
Sensex Open Today 1 Sep 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
Sensex Open Today 1 Sep 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. मंगलवार (1 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 125.71 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,754 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 76.8 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,464.30 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: जानकार आज सोने-चांदी में लगा रहे हैं तेजी का अनुमान, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
बीते सत्र में 839.02 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
सोमवार (31 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 839.02 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,628.29 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 260.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,387.50 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
मंगलवार (1 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एस्कॉर्ट्स, आरईसी, बायोकॉन, चोलामंडलम, सेल, भारती इंफ्राटेल, पावर फाइनेंस, पीवीआर, ग्लेनमार्क, जिंदल स्टील, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस, अशोक लीलेंड, मदरसनसुमी, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, सनटीवी नेटवर्क, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, जीएमआर इंफ्रा, एनटीपीसी, वोल्टास, टाटा पावर, कोटक महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रिक, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सस्ते में सोना खरीदने का मौका, जल्दी कीजिए सिर्फ 5 दिन है मौका
वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, महानगर गैस, टाटा केमिकल्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गेल, आईटीसी और एचपीसीएल में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ला रही है गारंटीड रिटर्न वाली पेंशन स्कीम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)