शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, सेंसेक्‍स 250 अंक तेजी के साथ खुला

रुपए में आई मजबूती का फायदा शेयर बाजार को भी मिला. शुक्रवार को स्‍टॉक मार्केट ने शानदार तेजी के साथ कारोबार शुरू किया.

रुपए में आई मजबूती का फायदा शेयर बाजार को भी मिला. शुक्रवार को स्‍टॉक मार्केट ने शानदार तेजी के साथ कारोबार शुरू किया.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, सेंसेक्‍स 250 अंक तेजी के साथ खुला

Stock Market (फाइल फोटो)

रुपए में आई मजबूती का फायदा शेयर बाजार को भी मिला. शुक्रवार को स्‍टॉक मार्केट ने शानदार तेजी के साथ कारोबार शुरू किया. शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 250 अंकों की मजबूती पर कारोबार करने लगा और इसमें बाद में और तेजी आई. निफ्टी भी 80 अंक मजबूत होकर 10450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisment

एशियाई बाजारों में तेजी
शुक्रवार को एशिया के प्रमुख बाजारों में तेजी है. असल में यूएस और चीन दोनों ने आपस में चल रहे ट्रेड वार को नरम करने के संकेत दिए हैं, जिसके बाद से बाजार को लेकर अच्छे सेंटीमेंट बने हैं. कारोबार में निक्केई 225 में 1.22 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.78 फीसदी, हैंगशैंग में 2.31 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.51 फीसदी, कोस्पी में 2.15 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 1.21 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.70 फीसदी की तेजी है.

गिरने और बढ़ने वाले शेयर
BPCL में 4 फीसदी, आईओसी में 3.67 फीसदी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. वहीं, विप्रो और टीसीएस में गिरावट है.

डॉलर के मुकाबले 35 पैसे मजबूत खुला रुपए
डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपए में तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. आज रुपया 35 पैसे मजबूत होकर 73.10 प्रति डॉलर पर खुला. घरेलू स्तर पर अर्थव्यवस्था के बेहतर आंकड़े, क्रूड की कीमतों में नरमी और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से रुपये को सपोर्ट मिला है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे मजबूत होकर 73.45 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Source : News Nation Bureau

Stock market nifty sensex economy Dollar rupee Trading crude prices Trading on dollar
Advertisment