logo-image

सेंसेक्स एक बार फिर से 66,000 के पार, निफ्टी भी 19,650 के ऊपर, जानें बाजार का हाल

भारतीय शेयर बाजार में अभी सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मार्केट में रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली है, रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ऊपर है.

Updated on: 10 Oct 2023, 02:57 PM

नई दिल्ली:

ग्लोबल मार्केट में अच्छे संकेत और इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध की चिंता से दूर मार्केट बाहर निकल रहा है. सेंसेक्स 602.29 अंक यानी 092 फीसदी बढ़कर 66114.68 पर और निफ्टी 185.40 अंक 093 फीसदी की तेजी के साथ 1969.70 पर कारोबार करता दिखा.  एक बार फिर से 66,0.  वहीं, निफ्टी 19,650 के ऊपर है. भारतीय शेयर बाजार के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे. मार्केट में रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली है, रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ऊपर है. वहीं, ऑटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी का इजाफा दिखा है. एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय एयरटेल के शेयर काफी एक्टिव हैं. 


2352 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी. वहीं, 715 शेयर लुढ़कते दिखे. जबकि, 86 शेयरों में कोई फर्क नहीं पड़ा. लंबे समय बाद रियल्टी शेयरों में चढ़ाव देखने को मिला है. पूर्वांकरा, फीनिक्स मिल्स, अजमेरा रियल्टी प्रेस्टीज एस्टेट्स जैसी कंपनियों के शानदार तिमाही बिजनेस अपडेट ने इस सेक्टर में जोश भरा है.