logo-image

सेंसेक्स (Sensex) एक बार फिर नई ऊंचाई पर, 12,900 के ऊपर चढ़ा निफ्टी

Sensex Open Today: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,800 के ऊपर उछला, जबकि निफ्टी 13,000 के करीब पहुंच गया.

Updated on: 20 Dec 2019, 11:06 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 20th Dec 2019: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई और सेंसक्स (Sensex) फिर नई ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी (Nifty) भी लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,800 के ऊपर उछला, जबकि निफ्टी 13,000 के करीब पहुंच गया. सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.11 अंकों की तेजी के साथ 41,790.03 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 23.45 अंकों की बढ़त के साथ 12,283 पर बना हुआ था.

यह भी पढ़ें: Gold News: सोना खरीदने या बेचने जा रहे हैं तो यह ख़बर जरूर पढ़ लें

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार
इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 41,746.20 पर खुला और 41,809.96 तक उछला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,673.92 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से बढ़त बनाते हुए 12,266.45 पर पर खुला और 12,293.90 तक चढ़ा, जो कि अब तक की नई ऊंचाई है. पिछले सत्र में निफ्टी 12,259.70 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने महंगे प्याज से निपटने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, यस बैंक, SBI, जी इंटरटेनमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी, सिप्ला, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, ICICI बैंक, लार्सन, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, नेस्ले, NTPC, विप्रो, IOC, मारूति सुजूकी, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस, ONGC, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, ONGC, TCS, JSW स्टील में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: पंजाब में इस साल कपास का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान

दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में ITC, कोटक महिंद्रा, HDFC, वेदांता, गेल, HUL, UPL, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, HDFC बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, एचसीएल टेक में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. (इनपुट आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 20 Dec 2019: MCX पर इंट्राडे में सोने-चांदी में मजबूती की संभावना, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)