सेंसेक्स 85 अंक ऊपर और निफ्टी में 30 अंकों की बढ़त के साथ शुरु हुए शेयर बाज़ार

निवेशकों में खरीदारी का माहौल, मज़बूती से हुई शेयर बाज़ार की शुरुआत, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में।

निवेशकों में खरीदारी का माहौल, मज़बूती से हुई शेयर बाज़ार की शुरुआत, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सेंसेक्स 85 अंक ऊपर और निफ्टी में 30 अंकों की बढ़त के साथ शुरु हुए शेयर बाज़ार

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

मंगलवार को शेयर बाज़ार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 85 अंक ऊपर खुला और जल्द ही 140 अंकों के साथ ऊंची छलांग लगा गया, वहीं निफ्टी ने भी शानदार 30 अंकों के साथ शुरुआत की और जल्द ही आधे परसेंट की बढ़त के साथ कारोबार करने लगा।

Advertisment

मंगलवार को सुबह के कारोबार में निफ्टी मिडकैप और बीएई मिड कैप इंडेक्स में भी मज़बूती देखी गई। तेज़ी वाले शेयर्स में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, इंफोसिस, कोल इंडिया और विप्रो रहे। वहीं सबसे ज़्यादा गिरावट एक्सीस बैंक, कैडिला हेल्थ, अपोलो हॉस्पीट्ल, टेक महिन्द्रा, कोलगेट-पालमो सरीखे शेयर्स में रही।

मंगलवार को सरकार ने तेल कंपनियों से दोगुने डिविडेंड की भी मांग की थी, माना जा रहा है कि इस ख़बर से बाज़ार को सुबह के कारोबार में मज़बूती मिली। वहीं, अमेरिकी तेल भंडार में बढ़ोतरी के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रू़ड के दाम में गिरावट आई है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 55 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है। वहीं डॉलर में स्थिरता से सोने में मामूली गिरावट आई है।

और पढ़ें- HDFC बैंक में जल्द 'इरा' नाम का रोबॉट करेगा आपकी मदद

Source : News Nation Bureau

nifty sensex Business markets
Advertisment