भारतीय घरेलू शेयर बाज़ार सोमवार हरे निशान के साथ खुले। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 95 ऊपर और नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 15 अंक ऊपर खुला। शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, सिप्ला, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर्स में तेज़ी दिखी। जबकि डॉ रेड्डीज़, टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज़, भारती एयरटेल, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स नुकसान में कारोबार में दिखाई दिए।
प्रीओपने सेशन में भी सेंसेक्स करीब 76 अंक ऊपर ट्रेड करता हुआ दिख रहा था जबकि निफ्टी भी 15 अंक ऊपर ट्रेड करते हुए दिखा था। वहीं करेंसी मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे कमज़ोरी के साथ खुला और डॉलर के मुकाबले 68.17 के स्तर पर खुला। वहीं, शुरुआती कारोबार में मिडकैप शेयरों में कैडिला हेल्थ, टोरेंट फार्मा, वॉकहार्ट, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेस और एचपीसीएल सबसे ज्यादा लुढ़के थे और स्मॉलकैप शेयरों में ग्रैन्युएल्स इंडिया, ईएसएस डीईई, जियोजित बीएनपी, ग्लोबस स्पिरिट्स और विपुल सबसे ज्यादा गिरावट में देखे गए।
और पढ़ें- भारत का बीएसई इंटरनेश्नल एक्सचेंज दुनिया सबसे तेज़ एक्सचेंज बनेगा! सोमवार को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
इससे पहले बीते हफ्ते शुक्रवार भारतीय शेयर बाज़ार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 26,759.23 पर बंद हुए थे और निफ्टी 30 अंक गिरकर 8,243.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़ें- गुजरात के दो दिनों के दौरे पर पीएम मोदी, देश के पहले इंटरनैशनल स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau