/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/23/47-ResizeBSEGettyImages.jpg)
BSE, फाइल फोटो (Image Source: GettyImages)
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाज़ार मज़बूती के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.31% ऊपर 82.84 अंक चढ़कर 27,117.34 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 0.50% ऊपर 42.15 अंक चढ़कर 8,391.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 12645 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 3,829.35 के स्तर पर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्सेस में फार्मा को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आएं। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी का मेटल, मीडिया इंडेक्स 2 फीसदी उछलकर बंद हुआ है।
इसके अलावा निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स ने 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स ने 0.8 फीसदी और ऑटो इंडेक्स ने 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। तेज़ी वाले शेयर्स की बात करें तो हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, आइडिया और एचसीएल टेक तेजी (5.8-2.2 फीसदी)के साथ बंद हुए।
वहीं आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, लार्सन, सन फार्मा के शेयर्स में सबसे ज़्यादा गिरावट (2.2-1.2 फीसदी) रही। इसके अलावा सोमवार को एशिया का पहला, सबसे पुराना देश के बीएसई का आईपीओ भी खुला। 805-806 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खुला बीएसई का आईपीओ 25 जनवरी तक खुला रहेगा।
और पढ़ें- जब देश के वित्त मंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा!
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us