logo-image

Share Market Live: BSE सेंसेक्स, निफ्टी मजबूती के साथ खुले, निफ्टी 11,600 के पार

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 85 अंक की मजबूती के साथ 38,692 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 16 अंक की बढ़त के साथ 11,613 के स्तर पर खुला

Updated on: 12 Apr 2019, 09:30 AM

नई दिल्ली:

शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 85 अंक की मजबूती के साथ 38,692 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 16 अंक की बढ़त के साथ 11,613 के स्तर पर खुला. निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें: Currency Market: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर खुला रुपया

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BPCL, IOC, TCS, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, विप्रो, वेदांता में तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी और कारोबार के शुरुआत में टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, HDFC, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज लैब, SBI, यस बैंक, ग्रासिम, कोल इंडिया, बजाज फिनसर्व और टाइटन कंपनी में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें: टर्म प्लान क्यों है जरूरी, होल लाइफ प्लान से कैसे है अलग, जानिए पूरा गणित