बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 107.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,672.63 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,601.50 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में करीब आधा फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें: सोना (Gold) में करना चाहते हैं निवेश, हम बताएंगे आपको बेहतरीन तरीके
बुधवार को शुरुआती कारोबार में ONGC, इंडसइंड बैंक, BPCL, इंडियाबुल्स हाउसिंग, IOC, गेल, यस बैंक, विप्रो, HDFC, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस में तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी और कारोबार के शुरुआत में ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को, सिप्ला, टाटा स्टील, कोल इंडिया, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और HUL में गिरावट के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: घर से निकल रहे हैं तो जान लें किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
Source : News Nation Bureau