Advertisment

लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी गिरावट के साथ 10,351.75 पर

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी गिरावट के साथ 10,351.75 पर
Advertisment

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.07 बजे 4.77 अंकों की गिरावट के साथ 33,261.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,351.75 पर कारोबार करते देखे गए। 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.23 अंकों की गिरावट के साथ 33254.93 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.25 अंकों की मजबूती के साथ 10,364.90 पर खुला। 

वहीं अमेरिकी शेयर बाजार में मुनाफा वसूली के बीच सोमवार को अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में गिरावट रही। न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो पिछले सत्र में 1.1596 डॉलर के मुकाबले सोमवार को चढ़कर 1.1633 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र के 1.3125 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3197 डॉलर रहा। 

ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7667 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7678 डॉलर रहा। 

विश्लेषकों का कहना है कि बीता सप्ताह डॉलर के लिए साल का सबसे बेहतरीन सप्ताह रहा, जिस वजह से निवेशकों ने डॉलर बेचकर मुनाफा कमाया।

डॉलर सूचकांक सोमवार के कारोबारी सत्र में 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 94.602 पर रहा।

इसे भी पढ़ें: सार्वजनिक बैंकों के विलय के लिए जेटली के नेतृत्व में पैनल का हुआ गठन

Source : IANS

sensex
Advertisment
Advertisment
Advertisment