/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/08/44-sensex-newone.jpg)
सेंसेक्स (फाइल फोटो)
नए साल के दूसरे कारोबारी हफ्ते का पहला दिन सेंसेक्स और निफ्टी के लिए शानदार रहा। 30 शेयरों के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने सोमवार को तेज़ी का नया रिकॉर्ड बनाते हुए अब तक का ऊपरी स्तर (34385.67) हासिल कर लिया।
बेहतर आय, विकास दर में तेज़ी की संभावना और बजट सत्र पर टिकी नज़रों के बीच निवेशकों ने जमकर खरीदारी और सेंसेक्स अंत में 199 अंक चढ़ कर 34352.79 अंक ऊपर बंद हुआ वहीं निफ्टी ने 64.75 अंक ऊपर 10,623.60 के स्तर पर कारोबार समेटा।
इससे पहले सुबह सेंसेक्स ने 62 अंकों की तेज़ी के साथ 34,216.33 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। जबकि निफ्टी सुबह 32 अंक ऊपर 10,591.70 के स्तर पर खुला था।
वहीं सोमवार को निफ्टी ने भी तेज़ छलांग लगाते हुए अब तक का सबसे ऊपरी स्तर हासिल कर लिया और पहली बार निफ्टी 10,600 के स्तर के पार निकल गया।
पॉपुलिस्ट नहीं होगा 2018 का आम बजट, वोट बैंक के लिए काम नहीं करती मोदी सरकार: नीति आयोग VC
दोपहर 3.10 पर निफ्टी ने कारोबारी सत्र के अब तक के सबसे ऊपरी स्तर 10,631.20 को छुआ।
कारोबारी सत्र के दौरान सबसे ज़्यादा तेज़ी फार्मा, आईटी और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा रियल्टी, हेल्थकेयर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी करीब डेढ़ फीसदी की तेज़ी देखी गई।
दोनों की सूचकांकों में सबसे ज़्यादा तेज़ी वाले शेयरों में सन फार्मा, यस बैंक, डॉ रेड्डीज़, एलएंडटी, इंफोसिस, एचडीएफसी लिमिटेड, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईसीआईसी बैंक, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स (करीब 3-4 फीसदी) रहे।
वहीं, गिरावट वाला सूचकांक रहा टेलिकॉम, इस इंडेक्स में सबसे ज़्यादा गिरावट आईडिया (5.32 फीसदी) और भारती एयरटेल (4.43 फीसदी) के शेयरों में दिखी।
यह भी पढ़ें: हनीमून से वापस लौटी अनुष्का शर्मा का 'जीरो' के सेट पर हुआ फूलों से स्वागत!
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau