सेंसेक्स में 315 अंकों की तेजी (फोटो-ANI)
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 314.92 अंकों की तेजी के साथ 30,248.17 पर और निफ्टी 90.45 अंकों की तेजी के साथ 9,407.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.53 अंकों की तेजी के साथ 29,988.78 पर खुला और 314.92 अंक या 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 30,248.17 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,271.60 के ऊपरी और 29987.44 निचले स्तर को छुआ।
दरअसल, मौसम विभाग ने इस साल कृषि और आर्थिक विकास में तेजी की संभावना व्यक्त की है। जिससे निवेशकों में उत्साह है।
#Sensex soars 314.92 pts to close at new peak of 30,248.17; #Nifty ends above 9,400 for first time.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2017
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 128.41 अंकों की तेजी के साथ 14,949.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 117.02 अंकों की तेजी के साथ 15,661.65 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.80 अंको की तेजी के साथ 9,339.65 पर खुला और 90.45 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 9,407.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,414.75 के ऊपरी और 9,336.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। दूरसंचार (4.59 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.81 फीसदी), वाहन (1.47 फीसदी), ऊर्जा (1.34 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.95 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी) और रियल्टी (0.15 फीसदी) रहे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us