शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख हैं।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 153.41 अंकों की मजबूती के साथ 34,123.05 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 43.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,548.10 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.63 अंकों की मजबूती के साथ 34,021.27 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.45 अंकों की मजबूती के साथ 10,534.25 पर खुला।
वैश्विक बाजार में तेजी
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेन्टल एक्सचेंज (आईसीई) में बीते स़त्र में गुरुवार को कॉटन के वायदे में जोरदार उछाल आया, जो कि अमेरिकी फाइबर की मांग में तेजी व डॉलर में आई मजबूती से प्रेरित था। बाजार के जानकारों के मुताबिक विदेशी बाजार में तेजी का घेरलू बाजार को फायदा मिलेगा।
अमेरिका में कॉटन का मार्च वायदा 1.5 फीसदी उछाल के साथ 79.25 से प्रति पाउंड पर बंद हुआ, जोकि सबसे सक्रिय वायदा सौदे में 19 मई के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।
इसे भी पढ़ें: नोटबंदी-GST से नहीं उबरी अर्थव्यवस्था, चालू वित्त वर्ष में 7% से नीचे ही रहेगी GDP
Source : News Nation Bureau