नोटबंदी से हाहाकार, चौथे दिन भी टूटा शेयर बाजार, निफ्टी 8100 से नीचे

प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले से उपजी अनिश्चतताओं और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण लगातार चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ।

प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले से उपजी अनिश्चतताओं और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण लगातार चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नोटबंदी से हाहाकार, चौथे दिन भी टूटा शेयर बाजार, निफ्टी 8100 से नीचे

प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले से उपजी अनिश्चतताओं और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण लगातार चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 71 अंक टूटकर 26,227.62 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 8100 के अहम सपोर्ट स्तर से नीचे 8079.95 पर बंद हुआ।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन किए जाने के बाद शेयर बाजार में कई तरह की आशंकाएं हैं। नकारात्मक सेंटीमेंट और बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स में भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, टीसीएस, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स के शेयरों में 4.5 फीसदी से करीब 2 फीसदी तक की गिरावट आई। निफ्टी में 22 शेयर हरे निशान में जबकि 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बाजार में नकदी की कमी होने की वजह से लोगों के खर्च करने की क्षमता में कमी आई है। खर्च में आई कमी के कारण इकनॉमी के कई क्षेत्रों में मांग और आपूर्ति में कमी आने की संभावना है। इसके अलावा दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजों से बाजार को निराशा हुई है।

बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप में भी बिकवाली का असर दिखा। वहीं ऑटो शेयर भी दबाव में दिखे। हालांकि नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हो रहे कैश का असर बैंकिंग शेयरों पर दिखा।

बीएसई बैंकिंग शेयरों में फेडरल बैंक, कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक में तेजी रही। बीएसई कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स में भी बिकवाली का असर दिखा।

नोटबंदी के बाद एफआईआई ने बुधवार को 9,298 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 7,341 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। मैक्वायरी के मुताबिक तीसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजों पर नोटबंदी के असर का आकलन करने में अभी कम से कम 15 दिनों का समय लगेगा।

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी के बाद शेयर बाजार में चौधे दिन भी गिरावट जारी
  • निफ्टी 8100 के अहम सपोर्ट स्तर से नीचे 8079.95 पर बंद हुआ

Source : News Nation Bureau

sensex NSE BSE
Advertisment