/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/20/sensex-up-98.jpg)
Sensex Open Today 20th Nov( Photo Credit : फाइल फोटो)
Sensex Open Today 20th Nov: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने पहली बार 40,789.43 का स्तर छू लिया है. वहीं निफ्टी भी 12,000 के पार पहुंच गई है. बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 260.10 प्वाइंट के उछाल के साथ 40,729.80 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 64.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,004.75 के स्तर पर खुला है. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 12,103.05 का ऊपरी स्तर छू लिया.
यह भी पढ़ें: RBI कर्मचारी यूनियनों ने बैंक जमा पर बीमा कवर बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की मांग की
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में उछाल
शुरुआती कारोबार में (10:30 AM) सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 300 प्वाइंट के उछाल के साथ 40,780 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 12,000 के ऊपर कारोबार हो रहा है. निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप में भी करीब आधा फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: PMC Bank ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर, मेडिकल इमर्जेंसी में निकाल सकेंगे 1 लाख रुपये
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, रिलायंस (RIL), अदानी पोर्ट्स, जी इंटरटेनमेंट, यस बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, लार्सन, सन फार्मा, भारती एयरटेल, सन फार्मा, कोल इंडिया, मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki), बीपीसीएल (BPCL), एशियन पेंट्स और वेदांता में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में भारती इंफ्राटेल, आयशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा, ब्रिटानिया, HCL टेक, इंफोसिस, नेस्ले, विप्रो, NTPC, बजाज ऑटो और SBI में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 20 Nov 2019: सोने-चांदी में आज भारी उतार-चढ़ाव की आशंका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)