हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़कर बंद हुए हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कैश रिजर्व रेशियो में की गई बढ़ोतरी के बाद बैंकिंग शेयरों में आई तेजी से शेयर बाजार में उछाल आया।
नोटबंदी के बाद बैंकों के पास करीब 5 लाख करोड़ रुपये की नकदी आने के बाद आरबीआई ने कैश रिजर्व रेशियो में बढ़ोतरी की है। शुरुआत में सेंसेक्स करीब 133 अंकों तक टूट गया लेकिन बाद में टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस और पावर सेक्टर में आई खरीदारी की वजह से सेंसेक्स में निचले स्तर से रिकवरी आई। सोमवार को सेंसेक्स 33.84 अंक की मजबूती के साथ 26,350.17 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में मजबूत होने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, आईटीसी और ओएनजीसी रहे। वहीं एसबीआईएन, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी तक की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।
एनएसई का निफ्टी 8100 के अहम सपोर्ट स्तर से ऊपर बंद हुआ। निफ्टी में 30 शेयर हरे निशान में जबकि 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सोमवार को निफ्टी 12.60 अंकों की मजबूती के साथ 8126.90 पर बंद हुआ। नोटबंदी के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट पिछले दो सत्र में लगभग रिकवर हो चुकी है।
HIGHLIGHTS
- हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली है
- आरबीआई के कैश रिजर्व रेशियो में बढ़ोतरी के बाद बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी आई है
Source : News Nation Bureau