/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/21/bse-ians-23.jpg)
Closing Bell 21 April 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
Closing Bell 21 April 2020: मंगलवार (21 अप्रैल) को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) भारी गिरावट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,011.29 प्वाइंट की गिरावट के साथ 30,636.71 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty)280.40 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,981.45 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Covid-19: कच्चे तेल में भारी गिरावट से मची हाहाकार के बीच भारत ऐसे उठा सकता है फायदा
आज शुरुआती कारोबार में 812 प्वाइंट गिरकर खुला था सेंसेक्स
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 811.81 प्वाइंट की गिरावट के साथ 30,836.19 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 244.9 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 9,016.95 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: Covid-19: कोरोना वायरस के इलाज के लिए कुछ फंड निकाल सकेंगे NPS खाताधारक
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (21 अप्रैल) को कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, जी इंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारूति सुजूकी, गेल, बजाज फिनसर्व, आईओसी, आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस, लार्सन, वेदांता, कोटक महिंद्रा, टाइटन कंपनी, एसबीआई, एचडीएफसी और अल्ट्राटेक सीमेंट गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब्स, भारती इंफ्राटेल, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया, सिप्ला और नेस्ले मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Covid-19: भारत के पास भविष्य के लिए रणनीति बनाने का समय, अरविंद पनगढ़िया का बयान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)