बजट के बाद शेयर बाजार में हाहाकार, BSE सेंसेक्स 793 प्वाइंट लुढ़ककर बंद

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 792.82 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,720.57 के स्तर पर बंद हुआ

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 792.82 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,720.57 के स्तर पर बंद हुआ

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
बजट के बाद शेयर बाजार में हाहाकार, BSE सेंसेक्स 793 प्वाइंट लुढ़ककर बंद

Sensex Today 8 July

Sensex Today 8 July: BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 792.82 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,720.57 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 252.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,558.60 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): सरकार के इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों को लगेगा बड़ा झटका

सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन BSE सेंसेक्स (Sensex) 37.01 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,476.38 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का निफ्टी (Nifty) 40.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,770.40 के स्तर पर खुला था.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): केंद्र सरकार के इस फैसले से सैन्यकर्मियों पर पड़ेगा बड़ा असर

जून के दौरान अमेरिका में 2.24 लाख लोगों को नई नौकरियां मिली
अमेरिका में आए शानदार रोजगार के आंकड़ों की वजह से अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने से एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में जून के दौरान 2.24 लाख लोगों को नई नौकरियां मिली हैं, जबकि बाजार को 1.60 लाख लोगों को नई नौकरियां मिलने का अनुमान था.

यह भी पढ़ें: इंफोसिस (Infosys) ने बनाए सबसे ज्यादा करोड़पति, जानें कैसे

बजट को लेकर निवेशकों में असमंजस
पिछले हफ्ते शुक्रवार को संसद में पेश किए गए आम बजट 2019-20 के प्रावधानों को लेकर निवेशकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. निवेशकों की भारी बिकवाली की वजह से भी शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है. जानकारों के मुताबिक सरकार द्वारा शेयर बायबैक पर कर लगाने और सूचीबद्ध कंपनियों में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने की घोषणा से घरेलू निवेशकों में निराशा का माहौल बना हुआ है. यही वजह है कि निवेशक घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, पजेशन में देरी पर बिल्डर को ब्याज के साथ वापस देने होंगे पूरे पैसे

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • BSE सेंसेक्स में करीब 700 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,800 के करीब कारोबार
  • BSE सेंसेक्स (Sensex) 37.01 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,476.38 के स्तर पर खुला  
  • NSE का निफ्टी (Nifty) 40.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,770.40 के स्तर पर खुला  
Market Today share market sensex nifty business news in hindi midcap Indian Stock Market Sensex Today Stock Prices Sensex Closing Smallcap Sensex Today 8 July Closing Bell Index
Advertisment