शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स करीब 624 अंक लुढ़ककर बंद, निफ्टी भी लाल निशान में पहुंचा

मंगलवार को सेंसेक्स 623.75 अंकों की गिरावट के साथ 36,958.16 पर और निफ्टी 183.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,925.85 पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स करीब 624 अंक लुढ़ककर बंद, निफ्टी भी लाल निशान में पहुंचा

Closing Bell: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

Closing Bell: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 623.75 अंकों की गिरावट के साथ 36,958.16 पर और निफ्टी 183.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,925.85 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 173.25 अंकों की तेजी के साथ 37,755.16 पर खुला और 623.75 अंकों या 1.66 फीसदी गिरावट के साथ 36,958.16 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,755.16 के ऊपरी स्तर और 36,888.49 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बाद ये बड़े उद्योगपति भी करेंगे जम्मू-कश्मीर में निवेश

मिडकैप सूचकांक 307.15 अंकों की गिरावट के साथ
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 307.15 अंकों की गिरावट के साथ 13,362.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 180.07 अंकों की गिरावट के साथ 12,519.43 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.75 अंकों की तेजी के साथ 11,139.40 पर खुला और 183.80 अंकों या 1.65 फीसदी गिरावट के साथ 10,925.85 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,145.90 के ऊपरी और 10,901.60 के निचले स्तर को छुआ. आज के कारोबार में AGM के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. रिलायंस इंडस्ट्रीज में आज 10 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: Big News: अप्रैल से जून के दौरान सोने का इंपोर्ट (Gold Import) 35 फीसदी से ज्यादा बढ़ा

किन सेक्टर में रही तेजी-मंदी
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें ऊर्जा (5.98 फीसदी) व तेल और गैस (1.05 फीसदी) शामिल रहे. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (4.34 फीसदी), वाहन (3.88 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.20 फीसदी), वित्त (3.01 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (2.76 फीसदी).

share market mumbai BSE NSE Sensex Closed Sensex Nifty
      
Advertisment