उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

Share Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 495 अंक लुढ़ककर 38,645 पर बंद

एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो, बैंक, मेटल और फार्मा इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. निफ्टी 158 अंक की गिरावट के साथ 11,594 के स्तर और निफ्टी बैंक 535 अंक लुढ़ककर 29,687 के स्तर पर बंद हुआ.

एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो, बैंक, मेटल और फार्मा इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. निफ्टी 158 अंक की गिरावट के साथ 11,594 के स्तर और निफ्टी बैंक 535 अंक लुढ़ककर 29,687 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Share Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 495 अंक लुढ़ककर 38,645 पर बंद

फाइल फोटो

सोमवार को शेयर बाज़ार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 495 अंक की भारी गिरावट के साथ करीब 38,645 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 158 अंक की गिरावट के साथ 11,594 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाला स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी करीब 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 535 अंक लुढ़ककर 29,687 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज संकट: जेट एयरवेज की फ्लाइट ही नहीं, शेयर भी जमीन पर

सोमवार को कारोबार के अंत में विप्रो, TCS, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, NTPC, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, UPL, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स और ब्रिटानिया, लार्सन मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, BPCL, IOC, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, रिलायंस, आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: रिवर्स मॉर्गेज लोन (Reverse Mortgage Loan): बुढ़ापे की ना करें फिक्र, मैं हूं ना

Source : News Nation Bureau

nifty sensex Market NSE midcap FMCG Sensex Today Energy AUTO Infra Markets Today metal Sensex Bse Pharma PSU Bank Nse India Index Smallcap bse live bse midcap bse large cap nse large cap index sm
      
Advertisment