logo-image

Sensex Today: सेंसेक्स 230 प्वाइंट गिरकर 37,559 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी लुढ़का

Sensex Today: गुरुवार को कारोबार के अंत में NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 57.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,301.80 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 09 May 2019, 03:43 PM

highlights

  • सेंसेक्स 230.22 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,558.91 के स्तर पर बंद
  • निफ्टी 57.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,301.80 के स्तर पर बंद
  • बैंक निफ्टी 109.80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 28,884.60 के स्तर पर बंद

नई दिल्ली:

Sensex Today: गुरुवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 230.22 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,558.91 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 57.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,301.80 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक शब्द की कीमत 90 हजार करोड़ रुपये, पढ़ें पूरी खबर

बैंक निफ्टी 28,900 के नीचे बंद
गुरुवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 109.80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 28,884.60 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्माल कैप आधा फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मिड कैप इंडेक्स में भी लाल निशान में कारोबार हुआ.

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज, BPCL, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, NTPC, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, UPL, वेदांता, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, IOC, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी बैंक गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में सस्ते घर के लिए सिर्फ कुछ घंटे ही बाकी, जल्दी करें कहीं चूक ना जाएं आप

दूसरी ओर जी इंटरटेनमेंट, यस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, गेल, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टीसीएस, HUL, बजाज ऑटो, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, एसबीआई (SBI) और इंफोसिस मजबूती के साथ बंद हुए.