logo-image

Sensex Today: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, BSE सेंसेक्स 204 प्वाइंट लुढ़का

Sensex Today: बुधवार को सेंसेक्स 203.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,114.88 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 65.05 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,157 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 15 May 2019, 03:47 PM

highlights

  • सेंसेक्स 203.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,114.88 के स्तर पर बंद
  • निफ्टी 65.05 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,157 के स्तर पर बंद 
  • बैंक निफ्टी 212.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 28,616.45 के स्तर पर बंद 

मुंबई:

Sensex Today: बुधवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए. बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 203.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,114.88 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 65.05 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,157 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण करेंगी बिजनेस, इस कंपनी में किया निवेश, पढ़ें पूरी खबर

बैंक निफ्टी 213 प्वाइंट टूटा
बुधवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 212.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 28,616.45 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिड कैप में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं स्मालकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 6,068.60 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: हाजिर में लुढ़का सोना, भविष्य में तेजी की संभावना जता रहे EXPERT

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को कारोबार के अंत में आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, UPL, IOC, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा, टाइटन कंपनी, ITC, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, इंफोसिस और TCS मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: कर्ज में डूबी जेट एयरवेज (Jet Airways) के मुंबई ऑफिस की आज नीलामी, पढ़ें पूरी खबर

दूसरी ओर टाटा मोटर्स, यस बैंक, जी इंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, गेल, कोल इंडिया, सन फार्मा, भारती इंफ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, NTPC, HUL, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, रुति सुजूकी, टाटा स्टील, लार्सन, एक्सिस बैंक, HDFC, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, ONGC, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई (SBI) गिरावट के साथ बंद हुए.