logo-image

Share Market: सेंसेक्स करीब 18 प्वाइंट गिरकर 38,950 के ऊपर पर बंद

Share Market: निफ्टी 12.50 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,712.25 के स्तर पर बंद हुआ. स्माल कैप और मिड कैप इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया.

Updated on: 03 May 2019, 03:50 PM

नई दिल्ली:

Closing Bell: शुक्रवार को शेयर बाजार हल्की कमजोरी के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 18.17 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,963.26 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 12.50 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,712.25 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्माल कैप और मिड कैप इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर सोने में शुभ निवेश, भाव 3,4000 रुपये तक जाने के आसार

शुक्रवार को कारोबार के अंत में TCS, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, HUL, जी इंटरटेनमेंट, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, IOC, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स, इंफोसिस, विप्रो और बजाज फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, NTPC, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा, ONGC, जेएसडब्ल्यू स्टील, UPL, एक्सिस बैंक, BPCL, टाइटन कंपनी, SBI, बजाज फिनसर्व और हीरो मोटोकॉर्प मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: WGC Report: 2019 में भारत में गोल्ड डिमांड 750-850 टन रहने का अनुमान