/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/18/83-BSE-Sensex-Budget-2017-sensex-nifty1-770x433-5-61.jpg)
फाइल फोटो
गुरुवार को शेयर बाज़ार कारोबार के अंत में कमजोरी के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 135 अंक की कमजोरी के साथ करीब 39,140 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 34 अंक की नरमी के साथ 11,753 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाला स्मॉलकैप 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 308 अंक गिरकर 30,223 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: महंगी हवाई यात्रा से राहत की उम्मीद, एयरलाइन ऑपरेटर्स की सरकार के साथ बैठक
सुबह के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे. हालांकि ऊपरी भाव पर मुनाफावसूली हावी होने से कारोबार के अंत में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, BPCL, विप्रो, TCS, एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, सिप्ला, IOC और बजाज ऑटो मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, वेदांता, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, जी इंटरटेनमेंट, ग्रासिम, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, SBI, NTPC और आयशर मोटर्स गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Jet Airways Crisis: छूटी नौकरी, टूटा मन, रूठी उम्मीदें, फीकी रसोई कल क्या होगा फिक्र ही फिक्र
Source : News Nation Bureau