/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/02/712043287-BSESensexLIVE-6-62-5-44.jpg)
फाइल फोटो
Sensex Today: शुरुआती कारोबार में गुरुवार शेयर बाजार सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ खुला. वहीं निफ्टी में हल्की नरमी दर्ज की गई. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 5 प्वाइंट बढ़कर 39,036.51 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 प्वाइंट की नरमी के साथ 11725.55 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी समेत ज्यादातर इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ खुला
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, SBI, गेल, टाटा स्टील, NTPC, इंफोसिस, जी इंटरटेनमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TCS, टाइटन कंपनी और इंडसइंड बैंक में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी और कारोबार की शुरुआत में भारती इंफ्राटेल, ONGC, ब्रिटानिया, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, IOC, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में मजबूती के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: Investment Funda: सिर्फ डेढ़ लाख रुपये में खरीदें 1 किलो सोना, जानिए कैसे
Source : News Nation Bureau