शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 275 अंक टूट कर बंद

बुधवार को शेयर बाजार भारी कमजोरी के साथ बंद हुआ और सेंसेक्स 275 अंक गिरकर 35,200 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 275 अंक टूट कर बंद

Stock Market (फाइल फोटो)

बुधवार को शेयर बाजार भारी कमजोरी के साथ बंद हुआ. आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 275 अंक यानि 0.75 फीसदी गिरकर 35,200 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 10,600 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisment

आज एक समय कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 35,112.5 तक गोता लगाया, जबकि निफ्टी 10,562.5 तक टूट गया था. अंत में सेंसेक्स 35,200 के पास बंद हुआ है, वहीं निफ्टी ने 10,600 के स्तर को किसी तरह कायम रख सका.

और पढ़ें : घर में खोल सकते हैं Post Office, केवल 5000 रुपए लगती है सिक्‍योरिटी

बड़े शेयरों में रही गिरावट

दिग्गज शेयरों में टीसीएस, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.5-2.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, यस बैंक, ग्रासिम, बजाज फिनसर्व, यूपीएल, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई और एशियन पेंट्स 6.5-1.2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं.

और पढ़ें : ऐसे मिलता है Petrol Pump का लाइसेंस, होती है लाखों की कमाई

आज नहीं हुआ विदेशी मुद्रा बाजार में काम
बुधवार को विदेशी मुद्रा बाजार में छुट्टी रही. लेकिन मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे चढ़कर 71.46 के भाव पर बंद हुआ था. विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी निवेशकों द्वारा फंड इनफ्लो बढ़ने की वजह से रुपये में तेजी आई है. पिछले छह ट्रेडिंग सेशन में रुपया 134 पैसे चढ़ चुका है.

Source : News Nation Bureau

Live Sensex Stock Price Live Sensex Index sensex nifty rupee Bombay Stock exchange NSE BSE National Stock Exchange Sensex Closing Rupee Exchange Rate
      
Advertisment