सेंसेक्स 164 अंक चढ़कर 38,837 के स्तर पर बंद, निफ्टी 11,650 के ऊपर

आज के कारोबार में मेटल, सरकारी बैंक, ऑटो, इंफ्रा, आईटी (IT), फार्मा और एनर्जी में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
सेंसेक्स 164 अंक चढ़कर 38,837 के स्तर पर बंद, निफ्टी 11,650 के ऊपर

फाइल फोटो

शेयर बाज़ार में जारी तेजी सोमवार को भी कायम रही. सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाज़ार तेज़ी के साथ बंद हुए. हालांकि दिन की ऊंचाई से बाज़ार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बाज़ार कम तेजी के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 164 अंक की तेज़ी के साथ 38,837 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी करीब 32 अंक की बढ़त के साथ 11,656 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मोदी के 5 साल: निवेशकों का भरोसा बरकरार, सेंसेक्स 16,100 अंक बढ़ा

हालांकि सोमवार को इंट्राडे में निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई 11760 के करीब कारोबार करते हुए देखा गया है. निफ्टी के स्मॉलकैप में करीब 1 फीसदी के तेज़ी दर्ज की गई. वहीं मिडकैप शेयरों में आधा फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,115.57 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. वहीं निफ्टी भी दिन के उच्चतम स्तर 11,738.10 तक पहुंची.

आज लार्सन एंड टूब्रो को कुवैत ऑयल कंपनी (KOC) से 2,500-5,000 करोड़ के रेंज का एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कर्ज घटाने की योजना के बाद इंट्राडे में नीतेश एस्टेट का शेयर करीब 16% तक चढ़ गया. कंपनी ने कहा है कि वह अगले 6 महीने में 700 करोड़ रुपये के कर्ज को चुका देगी. हालांकि कंपनी पुणे में शॉपिंग माल बेचकर पहले ही अपने कर्ज को घटाकर 407.88 करोड़ रुपये तक ला चुकी है. वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में 19,400 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया है, पिछले साल इस दौरान कंपनी ने 18,284 करोड़ रुपये का टर्न ओवर हासिल किया था.

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, जानिए क्या है इसकी तेज़ी के पीछे का सच

सोमवार को कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, विप्रो, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, वेदांता, एचसीएल (HCL) टेक, गेल और लार्सन एंड टूब्रो हरे निशान में बंद हुए. दूसरी ओर ज़ी इंटरटेनमेंट, यूपीएल (UPL), आयशर मोटर्स, IOC, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन, ओएनजीसी (ONGC), BPCL, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में गिरावट के साथ कारोबार हुआ.

Source : News Nation Bureau

ONGC sensex nifty midcap BPCL Smallcap IOC Market Index
      
Advertisment