logo-image

Sensex Open Today 9 March 2020: शेयर बाजार में भूचाल से 8,00,00,00,00,00,000 रुपये स्वाहा, सेंसेक्स 2,400 प्वाइंट से ज्यादा टूटा

सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 626.42 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 36,950.20 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 09 Mar 2020, 01:55 PM

मुंबई:

Sensex Open Today 9 March 2020: कोरोना वायरस के कहर से शेयर बाजार में भूचाल आ गया है. दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 626.42 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 36,950.20 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 247.4 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,742.05 के स्तर पर खुला है. 

शेयर बाजार में आए भूचाल से निवेशकों के 8,02,763.87 करोड़ रुपये (8,00,00,00,00,00,000 रुपये) स्वाहा हो गए हैं. सोमवार को BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,36,28,460.54 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुक्रवार को कंपनियों का मार्केट कैप 1,44,31,224.41 करोड़ रुपये था. 

यह भी पढ़ें: यस बैंक फॉरेक्स कार्ड इस्तेमाल करने वाले यात्री-छात्र परेशान, यूपीआई भुगतान अटके

सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार गिरावट

सेंसेक्स में 2,400 प्वाइंट से ज्यादा और निफ्टी में करीब 650 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप में 5.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड महंगाई, जानिए आज क्या हो सकते हैं भाव

शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के चलते बाजार पर दबाव देखने को मिला. ऊर्जा बाजार में प्रमुख तेल उत्पादक देशों के बीच कीमतों को काबू में करने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाने और इसके बाद प्रमुख निर्यातक सऊदी अरब द्वारा प्राइस वॉर छेड़ देने के चलते ये गिरावट आई.

मंदी की आहट से बाजार टूटा: अजय केडिया

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक जनवरी अबतक कच्चे तेल का भाव 50 फीसदी तक टूट चुका है जो कि वैश्विक मंदी का संकेत दे रहा है. उनका कहना है कि वैश्विक मंदी की आहट से दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से 2 महीने में बाजारों में डर का माहौल बना हुआ है. अजय का कहना है कि कोरोना वायरस से 100 ज्यादा देश प्रभावित हैं और 1 लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित है. अजय ने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है. अजय का कहना है कि सेंसेक्स में 33,500 और निफ्टी में 9,800 का बेहद मजबूत सपोर्ट है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 9th March 2020: कच्चे तेल में भारी गिरावट का असर, लगातार पांचवे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)