Advertisment

28 फीसदी जीएसटी से मल्टीप्लेक्स के शेयरों में गिरावट

सिनेमा टिकटों पर जीएसटी के तहत 28 फीसदी टैक्स लगाए जाने के फैसले के बाद मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल के शेयरों में गिरावट आई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
28 फीसदी जीएसटी से मल्टीप्लेक्स के शेयरों में गिरावट

28 फीसदी जीएसटी से मल्टीप्लेक्स के शेयरों में गिरावट

Advertisment

सरकार द्वारा सिनेमा टिकटों पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) प्रणाली के तहत 28 फीसदी टैक्स लगाए जाने के फैसले के बाद मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल के शेयरों में गिरावट आई है।

दोपहर बाद के सत्र में इनोक्स लीसर और पीवीआर सिनेमाज के स्टॉक में बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट देखी गई। हालांकि इरोज इंटरनेशनल के शेयर सपाट रहे। जीएसटी परिषद ने सिनेमा हॉल के जीएसटी के सबसे उच्च दर 28 फीसदी के अंतर्गत रखा है।

करीब दो बजे अपराह्न् इनोक्स लीसर का शेयर 3.07 फीसदी के गिरावट के साथ 279 रुपये पर तथा पीवीआर का शेयर 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,485.60 पर कारोबार कर रहा था।

इसे भी पढ़ेंः GST से बदलेगा वित्तीय वर्ष, प्रधानमंत्री मोदी के विज़न पर सरकार की तैयारियां शुरु

वहीं, इरोस इंटरनेशनल का शेयर 0.22 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 223.40 पर सपाट कारोबार कर रहा था। बीएसई के टेक (प्रौद्योगिकी, मीडिया और मनोरंजन) सूचकांक में 31.30 या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 5,722.50 पर कारोबार कर रहा है।

इसे भी पढ़ेंः सेंसेक्स निफ्टी में तेज़ी का दौर, ग्लोबल बढ़त का दिखा असर

Source : IANS

Multiplex GST rate Sensex down
Advertisment
Advertisment
Advertisment