सेंसेक्‍स 505 अंक टूटा, निवेशकों के डूब गए 1 लाख करोड़ रुपए

रुपए की कमजोरी और खराब ग्‍लोबल संकेतें के बीच सोमवार को सेंसेक्‍स 500 अंक से ज्‍यादा टूट गया.

रुपए की कमजोरी और खराब ग्‍लोबल संकेतें के बीच सोमवार को सेंसेक्‍स 500 अंक से ज्‍यादा टूट गया.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
सेंसेक्‍स 505 अंक टूटा, निवेशकों के डूब गए 1 लाख करोड़ रुपए

sensex down

रुपए की कमजोरी और खराब ग्‍लोबल संकेतें के बीच सोमवार को सेंसेक्‍स 500 अंक से ज्‍यादा टूट गया. बीएसई और एनएसई के ज्‍यादातर इंडेक्‍स लाल निशान पर ही बंद हुए. आंकड़ों के अनुसार आज की गिरावट से निवेशकों का करीब 1 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है.

Advertisment

दोनों इंडेक्‍स में भारी गिरावट

शेयर बाजार बंद होते वक्‍त सेंसेक्स 505 अंक टूटकर 37,586 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 137 अंक गिरकर 11,378 के स्तर पर क्लोज हुआ. हैवीवेट RIL, HDFC, HDFC बैंक, आईटीसी, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, एचयूएल और ICICI बैंक शेयर गिरे. BSE पर 14500 से ज्यादा शेयर लुढ़के. बाजार में गिरावट से निवेशकों के 1.11 लाख करोड़ रुपए डूब गए.

निवेशकों के डूबे 1.11 लाख करोड़ रु.

सोमवार के कारोबार में बाजार में गिरावट से निवेशकों को 1.11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ. शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,56,37,019.15 करोड़ रुपए था. वहीं सोमवार को यह 1,11,700.15 करोड़ रुपए घटकर 1,55,25,319 करोड़ रुपए हो गया.

गिरावट के ये रहे 5 कारण

1. कमजोर ग्लोबल संकेत

2. ट्रेड वार का डर

3. रुपए में गिरावट बढ़ी

4. FPI की बिकवाली

5. आर्थिक समीक्षा में बड़े पैकेज का ऐलान नहीं

और पढ़ें : जानें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और प्रेशर कुकर का कनेक्‍शन, एक साल में बैंक FD से ज्‍यादा हुई कमाई

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे

लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी टूटा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.56 फीसदी फिसला. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.05 फीसदी की गिरावट रही.  

Source : News Nation Bureau

Stock Market Live sensex investor point down nifty Stock market Loss
Advertisment