सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा फिसला, निफ्टी भी 100 अंक टूटा

सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूटकर 48,512 पर आ गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 14,260 तक फिसला.

सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूटकर 48,512 पर आ गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 14,260 तक फिसला.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Stock Exchange

घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई लेकिन जल्द ही गिरावट आ गई. सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूटकर 48,512 पर आ गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 14,260 तक फिसला. आरंभिक कारोबार के दौरान शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स सोमवार सुबह 9.49 बजे पिछले सत्र से 292.38 अंकों यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 48,586.16 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 109.25 अंकों यानी 0.76 फीसदी की कमजेारी के साथ 14,262.65 पर बना हुआ था.

Advertisment

जानकार बताते हैं कि मुनाफा वसूली हावी होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 375.14 अंकों की तेजी के साथ 49,253.68 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,263.15 तक चढ़ने के बाद फिसकर 48,512.02 पर आ गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 105.90 अंकों की तेजी के साथ 14,477.80 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,491.10 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 14,260.25 पर आ गया. देश की 40 से ज्यादा कंपनियां सोमवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

PM Narendra Modi nifty sensex share market BSE पीएम नरेंद्र मोदी Indian economy शेयर बाजार stock exchange निफ्टी बीएसई Trading बांबे स्टॉक एक्सचेंज
      
Advertisment