सेंसेक्‍स 295 अंक लुढ़का, मर्जर की खबरों से BOB का शेयर 17 फीसदी टूटा

बैंकों के मर्जर की खबरों के बीच सरकारी बैंकों के शेयराें में गिरावट के बची मंगलवार को शेयर बाजार टूट गया.

बैंकों के मर्जर की खबरों के बीच सरकारी बैंकों के शेयराें में गिरावट के बची मंगलवार को शेयर बाजार टूट गया.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
सेंसेक्‍स 295 अंक लुढ़का, मर्जर की खबरों से BOB का शेयर 17 फीसदी टूटा

Nifty and Sensex

बैंकों के मर्जर की खबरों के बीच सरकारी बैंकों के शेयराें में गिरावट के बची मंगलवार को शेयर बाजार टूट गया. निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 5.4 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 295 अंक कमजोर होकर 37290 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी 99 अंक टूटकर 11300 के नीचे 11279 के स्तर पर बंद हुआ. आज जहां बैंक आॅफ बड़ौदा में 17 फीसदी तक गिरावट रही, जबकि विजया बैंक और देना बैंक में 20 फीसदी तक तेजी दर्ज हुई.

Advertisment

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
मंगलवार को कारोबार में एचयूएल, यूपीएल, एशियन पेट्स, टाइटन, यस बैंक, देना बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, आईओबी, एमएमटीसी और यूको बैंक में तेजी रही है. वहीं, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, विप्रो, पावरग्रिड, वेदांता लिमिटेड, बैंक आॅफ बड़ौदा, PNB, SBI, क्वालिटी, बलरामपुर चीनी मिल्स और केनरा बैंक में गिरावट रही है.

और पढ़े : रेल टिकट खरीद पर IRCTC से ले सकते हैं 10 परसेंट की छूट, क्या आप जानते इस तरीके को

रुपया कमजोर
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरूआत 4 पैसे कमजोरी के साथ हुई और यह 71.55 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. दोपहर बाद क्रूड के दाम बढ़ने की आशंका से रुपये का सेंटीमेंट कमजोर हुआ और रुपया 27 पैसे कमजोर होकर 72.78 प्रति डॉलर के भाव पर आ गया और अंत में यह 21 पैसे कमजोर होकर 72.72 के स्‍तर पर बंद हुआ.

Source : News Nation Bureau

nifty sensex BSE share rose Percent Trading Index points level
Advertisment