तेज शुरुआत के दिनभर उतार चढ़ाव के बाद शाम को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सुबह सेंसेक्स (Sensex) करीब 200 अंक की तेजी के साथ खुला था, लेकिन शाम को सेंसेक्स (Sensex) 2.5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 35,142 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty 6 अंक गिरकर 10,576 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है. इस प्रकार दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 70 अंकों से ज्यादा की बढ़त गंवाई, जबकि सेंसेक्स ने 200 अंकों से ज्यादा की तेजी गंवा दी.
और पढ़ें : Children's Day : ऐसे शुरू करें बच्चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति
अन्य इंडेक्स में रहा दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्का दबाव दिखा है. हालांकि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है.
और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्ती
गिरने और बढ़ने वाले शेयर
दिग्गज शेयरों में मारुति, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, एसबीआई, एचयूएल, ICICI बैंक, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, कोल इंडिया में बढ़त रही. वहीं सन फार्मा, कोटक बैंक, TCS, एमएंडएम, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, विप्रो, RIL, आईटीसी गिरे.
Source : News Nation Bureau