logo-image

सेंसेक्स पहली बार 52,000 के पार, अब इन आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नज़र

Share Market Update 15 Feb 2021: सेंसेक्स 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला जबकि निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ खुलने के बाद 15,297.10 तक चढ़ा.

Updated on: 15 Feb 2021, 11:05 AM

highlights

  • सेंसेक्स 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ खुलने के बाद 15,297.10 तक चढ़ा

मुंबई:

Share Market Update 15 Feb 2021: देश का शेयर बाजार (Latest Stock Market News) सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला और सेंसेक्स पहली बार 52,000 के पार चला गया. निफ्टी भी 15,300 के करीब पहुंच गया. सेंसेक्स 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला जबकि निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ खुलने के बाद 15,297.10 तक चढ़ा. मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने नई बुलंदियों को छुआ. सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 478.27 अंकों यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 52,022.57 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 128.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 15,291.60 पर बना हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 51,886.46 रहा.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर के पार

निफ्टी बीते सत्र से 107 अंकों की बढ़त के साथ 15,270.30 पर खुला
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 107 अंकों की बढ़त के साथ 15,270.30 पर खुला और 15,297.10 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,243.40 रहा. जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है.

आर्थिक आंकड़ों, विदेशी संकेतों से तय होगी बाजार की चाल
बीते सप्ताह शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए औद्योगिक उत्पादन के दिसंबर महीने के उत्साहवर्धक आंकड़े और जनवरी महीने में खुदरा महंगाई में गिरावट पर बाजार की प्रतिक्रिया सप्ताह के पहले सत्र में ही देखने को मिलेगी। बीते साल दिसंबर में औद्योगिक उत्पाद में 1.04 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और इस साल जनवरी में खुदरा महंगाई दर 4.06 फीसदी रही. अगले दिन मंगलवार को नेस्ले इंडिया चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी. वहीं, बीते सप्ताह शनिवार को जारी ओएनजीसी के तिमाही वित्तीय नतीजे पर भी बाजार की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। अंबुजा सीमेंट के वित्तीय नतीजे गुरुवार को जारी होंगे. अमेरिका, जापान और यूरोप में भी इस सप्ताह कुछ प्रमुख आर्थिक आंकड़े जारी होंगे जिनका असर वैश्विक बाजारों पर देखने को मिलेगा. इन आंकड़ों के अलावा, भारत समेत दुनियाभर में कोरोना महामारी के मामले और वैक्सीन कार्यक्रमों की प्रगति पर भी निवेशकों की निगाहें बनी रहेंगी.

यह भी पढ़ें: कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हो सकती है बढ़ोतरी, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)