logo-image

सेंसेक्स ने पार किया पहली बार 50 हजार का निशान, हरे रंग संग खुला निफ्टी भी

सेंसेक्स ने पार किया 50 हजार का निशान, हरे रंग संग खुला निफ्टी भी

Updated on: 21 Jan 2021, 09:54 AM

नई दिल्ली:

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत गुरुवार को बढ़त के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 230.69 अंकों के साथ उछला. इस ऐतिहासिक उछाल के साथ सेंसेक्स ने पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. निफ्टी में भी हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था. सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे पिछले सत्र से 304 अंकों के साथ 50,096.57 पर कारोबार कर रहा था. निफ़्टी भी 14770 पॉइंट्स पर बढ़त के साथ खुला. इससे निवेशकों के चेहरे खुशी से झूम उठे. पौने दस बजे तक सेंसेक्स में 280 अंकों की बढ़ोतरी जारी और 80 से ज़्यादा बढ़ोतरी निफ़्टी में दर्ज की गई.

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को भी बढ़त के साथ हुई थी आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 198 अंक उछला. निफ्टी में भी हरे निशान के साथ 14,500 के उपर कारोबार चल रहा था. सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे पिछले सत्र से 77.42 अंकों यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 49,475.71 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 27.10 अंकों यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 14,548.25 पर बना हुआ था.

कल सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में मजबूती आने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया ता. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,792.12 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 123.55 अंक यानी 0.85 प्रतिशत उछलकर 14,644.70 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया. जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजार से मिले सकरात्मक संकेतों और घरेलू कंपनियों के अच्छे वित्तीय नतीजों से बाजार में तेजी का रुख है. बाजार की नजर जारी होने वाले वित्तीय नतीजों पर भी है क्योंकि 30 से ज्यादा कंपनियां चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं.