सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निफ्टी 8600 से नीचे फिसला

कमजोर वैश्विक संकेतों और मुनाफा वसूली की वजह से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरवाट आई है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निफ्टी 8600 से नीचे फिसला

फाइल फोटो

कमजोर वैश्विक संकेतों और मुनाफा वसूली की वजह से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आई है। सेंसेक्स गुरुवार की सुबह मामूली कमजोरी के साथ करीब 28042 अंकों के साथ खुला लेकिन अगले कुछ घंटों में आई जबरदस्त बिकवाली की वजह से सेंसेक्स करीब 450 अंक तक टूट गया। सेंसेक्स 1.67 % की कमजोरी के साथ  469.31 अंक टूट कर 27643.11 पर बंद हुआ।

Advertisment

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से दिसंबर महीने में ब्याज दर में होने वाली बढ़ोतरी की आशंका से बाजार की चाल डगमगाई है। सितंबर महीने की बैठक में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती के फैसले को टाल दिया था।

इसके साथ ही बैंक ऑफ जापान और यूरोपीय केंद्रीय बैंक( ईसीबी) ने भी ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी।

सेंसेक्स में सबसे अधिक नुकसान अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में हुआ है वहीं एनएसी का निफ्टी 1.56% की कमजोरी के साथ 135.45 अंक टूट कर 8573.35 पर बंद हुआ।

निफ्टी 8600 के अहम सपोर्ट को तोड़कर नीचे जा चुका है। एनएसई में 41 शेयर लाल निशान में जबकि 9 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है।

Share Bazar sensex Market BSE
      
Advertisment