/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/04/bse-62.jpg)
Stock Market (फाइल फोटो)
डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आ गई. दोपहल तक सेंसेक्स 679.61 अंक गिरकर 35,278.02 के स्तर तक फिसल गया. वहीं निफ्टी 216.35 अंक टूटकर 10,641.90 के स्तर तक चला गया.
इससे पहले स्टॉक मार्केट सुबह भारी गिरावट के साथ खुला था. गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स करीब 600 अंक टूटकर 35370 के स्तर तक चला गया वहीं वहीं, निफ्टी भी 150 अंकों की गिरावट के साथ 10700 से नीचे चला गया. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4 फीसदी और आयशर मोटर्स में 5 फीसदी कमजोरी तक की कमजोरी दर्ज की गई. गुरुवार को फाॅरेक्स मार्केट में रुपया 73.77 प्रति डॉलर तक के रिकॉर्ड कमजोर स्तर तक चला गया.
Sensex now 743.07 points down, currently at 35,232.56 pic.twitter.com/0Vob5jOSKQ
— ANI (@ANI) October 4, 2018
मिडकैप भी कमजोर
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी टूटा है.
और पढ़ें : बिना नौकरी बच्चे को होने लगेगी 50 हजार की रेग्युलर इनकम, ऐसे करें प्लानिंग
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर
डॉलर के मुकाबले रुपए में और कमजोरी दर्ज की गई है. फारेक्स मार्केट में 1 डॉलर की कीमत 73.5 रुपए के पार निकल गई है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की कमजोरी के साथ 73.60 के स्तर पर खुला. यह अब तक का सबसे निचला स्तर है. वहीं खुलने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 73.77 तक टूट गया. कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.34 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us