Advertisment

Share Market Today: सेंसेक्स ने 248 अंकों की लगाई छलांग, निफ्टी भी हरे निशान में कर रहा कारोबार

सेंसेक्स (Sensex) ने 248 अंको का छलांग लगाते हुए 41,848.06 अंकों के स्तर को छुआ जबकि निफ्टी (Nifty) ने भी हरे निशान में कारोबार करता दिखाई दिया.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Share Market Today: सेंसेक्स ने 248 अंकों की लगाई छलांग, निफ्टी भी हरे निशान में कर रहा कारोबार

Share Market Today( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

13 जनवरी 2020 को शेयर मार्केट (Share Market) में शुरूआती कारोबार हरे निशान के साथ शुरू हुआ. सेंसेक्स (Sensex) ने 248 अंको का छलांग लगाते हुए 41,848.06 अंकों के स्तर को छुआ जबकि निफ्टी (Nifty) ने भी हरे निशान में कारोबार करता दिखाई दिया. एनएससी 50 में 10 बजकर 30 मिनट पर निफ्टी 12,322.75 अंकों के साथ कारोबार कर रहा था जिसमें 37 शेयरों का एडवांसमेंट जबकि 13 शेयरों का डिक्लाइन दिखा रहा था. जबकि बीएससी इंडिया की वेबसाइट पर 10.32 बजे सेंसेक्स 41,861 रुपये के साथ +261 अंकों का उछाल दिखाई दे रहा था. 

निफ्टी की वेबसाइट पर INFY, COALINDIA, SUNPHARMA, WIPRO और CIPLA के शेयरों में बढ़त दिखाई दी जबकि YESBANK, INFRATEL, TATAMOTORS, EICHERMOT और UPL के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 13 Jan: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 14 पैसे बढ़कर खुला भाव

वहीं बीएसई की वेबसाइट पर टॉप गेनर में SURATEX, CAPRIHANS, SRK, TRESCON, ORBTEXP, BRNL, GNA, DANLAW, RELCHEMQ और BPL के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है. जबकि गिरने वाले शेयरों में ABSLNN50ET, SUNRETAIL, NAHARPOLY, RAMANEWS, KAKATCEM, SURANASOL, REFNOL, KEMISTAR, PALASHSEC और BLKASHYAP शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 13 Jan: हफ्ते के पहले दिन MCX पर सोने-चांदी में क्या करें, जानें दिग्गजों की राय

भारतीय रुपये के मुकाबले यूएस डॉलर 71.1136 के लेवल पर खुलता दिखाई दिया.  

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • 13 जनवरी 2020 को शेयर मार्केट (Share Market) में शुरूआती कारोबार हरे निशान के साथ शुरू हुआ. 
  • सेंसेक्स (Sensex) ने 248 अंको का छलांग लगाते हुए 41,848.06 अंकों के स्तर को छुआ.
  • निफ्टी (Nifty) ने भी हरे निशान में कारोबार करता दिखाई दिया.

Source : News Nation Bureau

share share market sensex nifty Business Trade
Advertisment
Advertisment
Advertisment