रेपो रेट घटने पर 554 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स

बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 554 अंक लुढ़ककर बंद हुआ और एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी करीब 178 अंक लुढ़का

बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 554 अंक लुढ़ककर बंद हुआ और एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी करीब 178 अंक लुढ़का

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
रेपो रेट घटने पर 554 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स

प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में कटौती के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई. कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.89 अंकों की मजबूती के साथ 40,136.00 पर पर खुला, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 553.82 अंकों यानी 1.38 फीसदी लुढ़ककर 39,529.72 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 40,159.26 रहा, जबकि निचला स्तर 39,481.15 रहा.

Advertisment

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.15 अंकों की बढ़त के साथ 12,039.80 पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान 11,830.25 तक लुढ़का, जबकि कारोबार के अंत में निफ्टी 177.90 अंकों यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 11,843.75 पर बंद हुआ. बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 268.54 अंकों यानी 1.77 फीसदी लुढ़ककर 14,931.08 पर बंद हुआ. बीएसई का स्माल-कैप सूचकांक 237.87 अंकों यानी 1.60 फीसदी लुढ़ककर 14,672.69 पर बंद हुआ.

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में तेल एवं गैस सूचकांक (3.04 फीसदी), पूंजीगत वस्तु सूचकांक (2.81 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.34 फीसदी), वित्त सूचकांक (2.27 फीसदी) और औद्योगिक सूचकांक (2.13 फीसदी) शामिल रहे. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की. केंद्रीय बैंक ने चालू वित्तवर्ष 2019-20 की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट छह फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी करने का फैसला लिया.

Source : IANS

nifty sensex Market BSE RBI economics Bombay Stock exchange
      
Advertisment