Share Market 24 April 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (24 अप्रैल) को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ बंद होते हुए देखे गए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 535.86 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31,327.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 159.50 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,154.90 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: निजी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को मिलेगी हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
शुरुआती कारोबार में करीब 436 प्वाइंट गिरकर खुला सेंसेक्स
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 436.46 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31,426.62 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 150 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,163.90 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: फ्रेंकलिन टेम्पलटन के 6 म्यूचुअल फंड स्कीम बंद होने से नहीं घबराएं निवेशक, AMFI ने दिया भरोसा
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार (24 अप्रैल) को कारोबार के अंत में बजाज फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल, जी इंटरटेनमेंट, जी इंटरटेनमेंट, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स, एसबीआई, टीसीएस, कोल इंडिया, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स, आईओसी, मारूति सुजूकी और टाटा मोटर्स गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर रिलायंस, ब्रिटानिया, सिप्ला, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, वेदांता, बजाज ऑटो और एशियन पेंट्स मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में प्रॉविडेंड फंड से पैसा निकालने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, नहीं तो हो सकती है दिक्कत
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)