शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 2,700 प्वाइंट गिरकर हुआ बंद, निफ्टी 9,200 के नीचे

Closing Bell: सोमवार (16 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,713.41 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
sharemarket down

Closing Bell: 16 March 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Closing Bell: कोरोना वायरस का कहर शेयर बाजार पर आज (सोमवार, 16 मार्च) भी जारी रहा. सोमवार (16 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,713.41 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 756.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,199.10 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Coronavirus Impact: फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने नीतिगत ब्याज दरें 1 फीसदी घटाईं

1,000 प्वाइंट गिरकर खुला था सेंसेक्स

सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,000.24 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 33,103.24 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 367.4 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,587.80 के स्तर पर खुला था.

यह भी पढ़ें: यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बुधवार से फिर से शुरू हो जाएंगी सभी बैंकिंग सेवाएं

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

सोमवार (16 मार्च) को कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC, इंफोसिस, जी इंटरटेनमेंट, ITC, विप्रो, UPL, ONGC, भारती इंफ्राटेल, रिलायंस, हिंडाल्को, HCL टेक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन, SBI, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी और अल्ट्राटेक सीमेंट गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर यस बैंक 45 फीसदी के उछाल के साथ 37 रुपये के ऊपर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: AGR Dues: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने किया 3,354 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market sensex nifty Share Market News Free Share Trading Calls Closing Bell
      
Advertisment