logo-image

Closing Bell 11 Jan 2021: सेंसेक्स पहली बार 49 हजार के ऊपर बंद, निफ्टी 14,500 के करीब

Closing Bell 11 Jan 2021: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 486.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,269.32 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 11 Jan 2021, 03:36 PM

मुंबई :

Closing Bell 11 Jan 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 486.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,269.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 137.50 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,484.75 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 49,303.79 और निफ्टी ने 14,498.20 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

यह भी पढ़ें: 46 हफ्ते की ऊंचाई से फिसला कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

शुरुआती कारोबार में आज 469.8 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ खुला था सेंसेक्स 
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 469.8 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 49,252.31 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 126.8 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,474.05 के भाव पर खुला था. 

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, इंफोसिस, विप्रो, अशोक लीलेंड, ल्युपिन, एचडीएफसी, गोदरेज कंज्यूमर, मारूति सुजूकी, टेक महिंद्रा, एमआरएफ, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, केडिला हेल्थ, टीवीएस मोटर, भारत इलेक्ट्रिक, कोलगेट, माइंडट्री, सिप्ला, टीसीएस, माइंडट्री, एसीसी, वोल्टास, भारत फोर्ज, गेल और डॉ रेड्डीज लैब्स मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: SBI में बच्चों के लिए कैसे खोलें सेविंग अकाउंट, यहां जानिए पूरी Detail

वहीं दूसरी ओर इंडस टावर, जी इंटरटेनमेंट, आरबीएल बैंक, जीएमआर इंफ्रा, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, सेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, नाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, बंधन बैंक, टाटा स्टील, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, एल एंड टी फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, बैंक ऑफ बड़ौदा, रिलायंस, लार्सन और बजाज फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: SBI से होम लोन लेने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, होगा बड़ा फायदा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)