Closing Bell: सेंसेक्स 1,941 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ बंद, निफ्टी भी 10,500 के नीचे लुढ़का

Closing Bell: सोमवार (6 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1941.67 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 35,634.95 के स्तर पर बंद हुआ.

Closing Bell: सोमवार (6 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1941.67 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 35,634.95 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
sensex

भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार (Share Market)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. सोमवार (6 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1941.67 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 35,634.95 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 538 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,451.45 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: लोन के बदले रिश्वत का रचा गया महा 'खेल', एजेंसियों के निशाने पर आया राणा कपूर का पूरा परिवार

626.42 प्वाइंट गिरकर खुला था सेंसेक्स

सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 626.42 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 36,950.20 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 247.4 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,742.05 के स्तर पर खुला था.

यह भी पढ़ें: Yes Bank Crisis: CBI ने यस बैंक मामले में राणा कपूर, पत्नी और बेटियों पर दर्ज की FIR

शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के चलते बाजार पर दबाव देखने को मिला. ऊर्जा बाजार में प्रमुख तेल उत्पादक देशों के बीच कीमतों को काबू में करने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाने और इसके बाद प्रमुख निर्यातक सऊदी अरब द्वारा प्राइस वॉर छेड़ देने के चलते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: पानी से भी सस्ता हो गया कच्चा तेल (Crude), भाव 2,200 रुपये बैरल के नीचे लुढ़का

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

सोमवार (9 मार्च) को कारोबार के अंत में ONGC, वेदांता, रिलायंस, जी इंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, गेल, टीसीएस, एसबीआई, बजाज ऑटो, ICICI बैंक, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, लार्सन, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और ग्रासिम गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर यस बैंक (31.58 फीसदी), BPCL, भारती इंफ्राटेल और आयशर मोटर्स मजबूती के साथ बंद हुए.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

nifty sensex share market BSE NSE stock exchange Closing Bell Share Bazaar
      
Advertisment