logo-image

दूसरे दिन भी बाजार में तेजी का रूख, 107 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ बाजार

लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में तेजी का रूख जारी रहा। निवेशकों की खरीदारी और ट्रंप के पहले भाषण के बाद गुरुवार को भारत के शेयर बाजारों में तेजी रही।

Updated on: 12 Jan 2017, 04:31 PM

highlights

  • लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में तेजी का रूख जारी रहा
  • निवेशकों की खरीदारी और ट्रंप के पहले भाषण के बाद गुरुवार को भारत के शेयर बाजारों में तेजी रही

New Delhi:

लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में तेजी का रूख जारी रहा। निवेशकों की खरीदारी और ट्रंप के पहले भाषण के बाद गुरुवार को भारत के शेयर बाजारों में तेजी रही।

सेंसेक्स 106.75 अंकों की तेजी के साथ 27,247.16 पर बंद हुआ तो निफ्टी 26.55 अंकों की तेजी के साथ 8,407.20 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेंक्स 31.25 अंकों की तेजी के साथ 27,171.66 पर खुला और 106.75 अंक की मजबूती के साथ 0.39 फीसदी चढ़कर 27,247.16 पर बंद हुआ। वहीं दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,278.93 के ऊपरी और 27,166.69 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 10.4 अंकों की तेजी के साथ 8,391.05 पर खुला और 26.55 अंक चढ़कर 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 8,407.20 पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,417.20 के ऊपरी और 8,382.30 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट देखी गई। मिडकैप 23.91 अंकों की तेजी के साथ 12,642.49 पर और स्मॉलकैप 20.16 अंकों की गिरावट के साथ 12686.59 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता सेवाएं (3.22 फीसदी), बिजली (3.19 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.92 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.55 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में एफएमसीजी (0.96 फीसदी), हैल्थकेयर (0.73 फीसदी), ऑटो (0.19 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.13 फीसदी) और रियल्टी (0.06 फीसदी) इंडेक्स में बिकवाली देखी गई।